पश्चिम बंगाल: रस्सी से बंधी तालाब में तैरती मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश, अमित शाह ने की निंदा

By पल्लवी कुमारी | Published: July 4, 2018 09:10 AM2018-07-04T09:10:12+5:302018-07-04T09:10:12+5:30

एक महीने पहले पुरूलिया जिले में भी दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का मामला सामने आया था।

West Bengal BJP Workers found dead body in pond, Amit Shah says TMC shames humanity | पश्चिम बंगाल: रस्सी से बंधी तालाब में तैरती मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश, अमित शाह ने की निंदा

पश्चिम बंगाल: रस्सी से बंधी तालाब में तैरती मिली बीजेपी कार्यकर्ता की लाश, अमित शाह ने की निंदा

कोलकता, 4 जुलाई:  पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में दो बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। ताजा मामला मुर्शिदाबाद जिले का है। जहां सोमवार ( 2 जुलाई) 54 साल के बीजेपी कार्यकर्ता धर्मराज हजरा का शव शक्तिपुर गांव में एक तालाब में तैरता हुआ मिला। शव को जब बाहर निकाला गया तो धर्मराज हजरा का हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। 

मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी है। एक महीने पहले पुरूलिया जिले में भी दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का मामला सामने आया था। 


राज्य के ईकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ट्वीट करते इस घटना पर खेद प्रक्रट किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, तृणमूल ने फिर मानवता को शर्मसार किया है। बीजेपी कार्यकर्ता की फिर से बेहद जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई। ममता के शासनकाल में पश्चिम बंगाल हिंसा और निर्दयता का केंद्र बन गया है। दुख के इस वक्त में बीजेपी मृतक परिजन के साथ है।'



 

इत्तेफाक या साजिश: 11 शव, 11 खिड़कियां, 11 पाइप, जानें क्या है बुराड़ी कांड से जुड़े 11 का ऐंगल

इस घटना को लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के जिलाध्यक्ष गौरी शंकर घोष ने कहा है कहा है कि वे राज्य में भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते प्रभाव को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। घोष ने आरोप लगाया, हजरा भारतीय जनता पार्टी के 56 शक्तिपुर मंडल कमिटी के सदस्य थे। पंचायत चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने की वजह से उन्हें तृणमूल समर्थित गुंडों से धमकियां मिल रही थी। रविवार को उन लोगों ने उनकी हत्या कर दी और उनका शव तालाब में डाल दिया।' वहीं, शक्तिपुर से तृणमूल विधायक रबीउल आलम चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता का इस घटना से संबंध नहीं है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: West Bengal BJP Workers found dead body in pond, Amit Shah says TMC shames humanity

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे