WWE Super ShowDown 2020: रोमन रेंस ने स्टील केज मैच में किंग कॉर्बिन को हराया see pics

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2020 18:06 IST2020-02-28T18:06:41+5:302020-02-28T18:06:41+5:30

Next

हाल ही में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन का स्टील केज मैच हुआ है।

इस मैच में रोमन रेंस को किंग कॉर्बिन की और से कड़ी टक्कर मिली थी।

मैच शरू होते ही किंग कॉर्बिन WWE रेसलर रोमन रेंस पर लगातार हावी थे।

इस मैच में किंग कॉर्बिन ने स्टील केज के ऊपर से भागने की कोशिश की मगर वो सफल नही हो पाए।

इसके बाद किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस के ऊपर डीप सिक्स मूव दे दिया।

इसके बाद किंग कार्बिन ने स्टील केज का दरवाजा खोल दिया और बाहर जाने लगे मगर उन्हें रोमन रेंस ने ऐसा नही करने दिया।

सफल नही होने के बाद किंग ने मौका पाते ही रोमन को एक चोकस्लैम मूव लगा दिया।

मैच के लास्ट में दोनों रेसलर स्टील केज के ऊपर चढ़ गए थे, इसके बाद रिंग में रोमन ने हाथ में चेन पहन कर लगातार किंग को 2 सुपरमैन पंच लगाए और किंग उठ नही पाए और वो मैच जीत गए।