Pics: इस शॉर्ट कॉमेडियन की लव स्टोरी है बेहद स्वीट, आप भी कहेंगे- सच्चे प्यार की होती है जीत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 2, 2018 11:54 IST2018-05-02T11:54:59+5:302018-05-02T11:54:59+5:30

Next

बता दें यह कॉमेडियन कोई नहीं बल्कि के के गोस्वामी हैं, उनकी हाइट सिर्फ 3 फीट की है।

लेकिन इस बात को सुनकर आप दंग रह जाएंगे, कि उनकी वाइफ खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।

के के गोस्वामी की पत्नी का नाम पिंकू गोस्वामी है और उनकी हाइट करीब 5 फीट है।

के के गोस्वामी और पिंकू गोस्वामी की लव मैरिज है।

के के गोस्वामी और पिंकू गोस्वामी का एक बेटा भी है, जिसकी उम्र करीब 10 साल है।

बता दें कि के के अपनी दमदार एक्टिंग के लिए आज भी जाने जाते हैं।