Pics: इस गाँव में हर आदमी करता है दो शादी, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 2, 2018 11:04 IST2018-05-02T11:04:41+5:302018-05-02T11:04:41+5:30

वैसे इस बात में कोई शक नहीं की भारत में दो शादियां करना गैर कानूनी है।

लेकिन इसके बावजूद एक गाँव ऐसा भी जहां दो शादियां करना बेहद जरुरी है।

जी हाँ राजस्थान में बाड़मेर जिले के देरासर गांव में 70 के करीब मुस्लिम परिवार रहते हैं।

दूसरी शादी करने का कारण सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी।

इस गांव में किसी भी व्यक्ति को पहली पत्नी से संतान नही होती। इसलिए उन्हें दूसरी शादी करनी पड़ती है।

इस तरह की परंपरा को गांव के लोग खुदा की मेहर बताते हैं।

















