1 / 10स्पेन की एक 43 वर्षीय स्कूल टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अनोखा तरीका निकाला, जो दुनियाभर में वायरल हो रहा है।2 / 10वेरोनिका ड्यूक लगभग 16 सालों से शिक्षा क्षेत्र में हैं। 3 / 10वेरोनिका ड्यूक विज्ञान, अंग्रेजी, कला, सामाजिक अध्ययन और स्पेनिश जैसे विभिन्न विषय प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाती हैं। 4 / 10बता दें कि साल 2019 में बायो की क्लास में वेरोनिका मानव शरीर के आंतरिक अंगों की तस्वीर वाले बॉडीसूट को पहनकर पहुंची थीं, जिसे देखकर बच्चे काफी उत्साहित हुए थे।5 / 10उस वक्त वेरोनिका ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और अब एक बार फिर ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।6 / 10वेरोनिका ने बताया कि इस अजीबो-गरीब दिखने वाली चीज का विज्ञापन उन्हें इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान दिखा था।7 / 10इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह छात्रों के लिए विषय को मजेदार और आसान बनाने के लिए इस सूट का इस्तेमाल करेंगी।8 / 10वेरोनिका के मुताबिक बच्चों के लिए मानव शरीर के आंतरिक अंगों के फैलाव की कल्पना करना काफी मुश्किल होता है। 9 / 10वेरोनिका के अनुसार इस तरह से बच्चे मानव शरीर के बारे में आसानी से जान सकते हैं।10 / 10वेरोनिका क्लास में इससे पहले भी इतिहास और ग्रामर को समझाने लिए कार्डबोर्ड मुकुट का उपयोग कर चुकी थीं। उन्हें लगता है कि इससे बच्चों की पढ़ाई में रुचि बनी रहती है।