1 / 6सोशल मीडिया की ताकत ये है की किसी को भी रातोंरात फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर ले सकती है। (फोटो: Instagram/arjun__krishnan) 2 / 6ऐसा ही अभी एक गुब्बारा बेचने वाली किस्बु के साथ हुआ है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । (फोटो: Instagram/arjun__krishnan) 3 / 6किस्बु की मेकओवर की तस्वीरें वायरल होने के बाद इंटरनेट सनसनी बन गई है। (फोटो: Instagram/arjun__krishnan) 4 / 6किस्बू एक मंदिर के पास गुब्बारे बेच रही थी, तभी उसे फोटोग्राफर अर्जुन कृष्णन ने जल्दी से उस लड़की की कुछ तस्वीरें लीं, जिनमें से एक को बाद में उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। फोटो तेजी से ऑनलाइन वायरल हो गई और किसबू अब एक मॉडल बन चुकी हैं। (फोटो: Instagram/arjun__krishnan) 5 / 6arjun__krishnan और photoman_official नामक इंस्टाग्राम पेज से किस्बू की कई मेकओवर फोटो शेयर की गई है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। (फोटो: Instagram/arjun__krishnan) 6 / 6इससे पहले भी रानू मंडल, बसपन का प्यार गाना गाकर फेमस हुए सहदेव दिरदो और कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर इंटरनेट पर वो इस तरह से वायरल होंगे कि रातोंरात ही स्टार बनगए (फोटो: Instagram/photoman_official)