1 / 5रूस की मारिया शारापोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला एकल के तीसरे दौर में जगह बना ली।2 / 5ब्रिटिश महिला टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की शानदार शुरुआत की है।3 / 5मेलबर्न में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है।4 / 5खिलाड़ियों को बर्फ के तौलियों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।5 / 5मेलबर्न में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है।