1 / 10एक दिन हिना खान ने सोशल मीडिया पर लगेज के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी, इसके बाद हिना ने मालदीव्स में हॉलिडे करते हुए फैमिली के साथ अपनी काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 10इस तस्वीर में हिना अपने मम्मी पापा के साथ लंच एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं।3 / 10मम्मी-पापा के साथ फोटो क्लिक कराते हुए हिना की ये तस्वीर है बेहद खास4 / 10हिना इन दिनों टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं।5 / 10हिना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं। 6 / 10इस सीरियल से पहले हिना सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी तहलका मचा चुकी हैं।7 / 10मालदीव्स में हॉलिडे एन्जॉय करते हुए हिना ने क्रॉप टॉप के साथ स्लिटेड स्कर्ट कैरी किया हुआ है। 8 / 10हिना के फैंस को सुनकर थोडा अजीब जरूर लगेगा कि हिना जल्द ही कसौटी जिंदगी की 2 छोड़ने वाली हैं।9 / 10खबरों की मानें तो हिना जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।10 / 10हालांकि इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ कि हिना बॉलीवुड में किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।