1 / 7बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम रश्मि देसाई (Rashmi Desai) लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं2 / 7हाल ही में रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है। दरअसल रश्मि कि ये पिक्चर उनके अपकमिंग सॉन्ग का फर्स्ट लुक है3 / 7जिसका नाम है 'तमस'(Tamas), इसकी वीडियो 7 जुलाई को रिलीज कि जाएगी। 4 / 7 रश्मि ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'घोर तमस है चारों और, शायद ज़्यादा रौशन होगी भौर'। 5 / 7बात पोस्टर के लुक कि करे जिसमें रश्मि वाइट कलर के सुट में बेहद खुबसूरत नज़र आ रही। 6 / 7 वही रश्मि के साथ इस पोस्टर में एक्टर आधविक महाजन भी नजर आ रहे हैं। उनका लुक भी इस पोस्टर में गज़ब का दिख रहा है7 / 7पोस्टर में दोनों एक साथ काफी अच्छे दिख रहे है। फैन्स भी इन दोनों जोड़ी को एक साथ देखने के लिए काफी उत्सुकता दिखा रहे हैं।