1 / 62022 के 8वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी हो चुकी है। आए देखते है किस शो को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और कौन सा शो लिस्ट से गायब है।2 / 6एक बार फिर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इस लिस्ट में टॉप पर है। शो को सबसे अधिक रेटिंग 3.6 टीआरपी रैंकिंग मिली है।3 / 6दूसरे स्थान पर, 'गुम है किसी के प्यार में' 2.8 टीआरपी रैंकिंग मिले हैं। बीते दिनों पूरी तरह से लिस्ट से गायब होने के बाद वापस ट्रैक पर आ चुका है। फैंस को साई और विराट के बीच का ट्रैक पसंद आया। 4 / 6'इमली' शो पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर था। हालांकि, इस बार यह 2.8 टीआरपी रैंकिंग के साथ दूसरे स्थान पर है।5 / 6'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ये है चाहतें' इन दोनों शो को 2.5 टीआरपी रैंकिंग के साथ तीसरे स्थान पर है।6 / 6सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया स्टारर 'कुमकुम भाग्य' की बात करें तो शो 2.3 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।