1 / 7लव-कुश का किरदार निभाने वाले बाल कलाकारों को फैंस से खासा प्यार मिला था। छोटी उम्र में ही अपनी एक्टिंग से इन्होंने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी।2 / 7कई मराठी फिल्मों और सीरियल में काम करने वाले स्वपनिल जोशी ने 'रामायण' में कुश का किरदार निभाया था। 3 / 7रामायण के कुश अब श्रीकृष्णा में यशोदा मैया के लाला बन सबका दिल जीत रहे हैं। कुश अपनी एक्टिंग सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। 4 / 7उत्तर रामायण की सफलता के बाद रामानंद ने अपने अगले शो कृष्णा के लिए उन्हें देवकी पुत्र का किरदार दिया।5 / 7 कृष्ण बनकर भी स्वप्निल ने दर्शकों को निराश नहीं किया और अपने अभिनय से इस किरदार में जान फूंकने का काम किया। 6 / 7 'अमानत', 'दिल विल प्यार व्यार', 'हद कर दी', 'भाभी', 'देश में निकला होगा चांद', 'हरे कांच की चूड़ियां' जैसे सीरियल में काम करने के बाद स्वपनिल ने कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का परिचय दिया। 7 / 7 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'मितवा', 'वेलकम जिंदगी' और 'तू ही रे' स्वपनिल जोशी की प्रमुख फिल्में रही।