1 / 7शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को लोग बिग बॉस 13 के बाद भी काफी पसंद कर रहे हैं। 2 / 7 शो में इनकी जोड़ी को इतना प्यार मिला था कि लोगों ने दोनों की जोड़ी का नाम सिडनाज तक रख दिया था। 3 / 7 शो में शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ को अपने दिल की बात बताई थी, लेकिन सिद्धार्थ ने हर बार शहनाज को बस एक दोस्त ही बताया। 4 / 7सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। जिस पर कमेंट करने से शहनाज खुद को रोक नहीं सकीं। 5 / 7सिद्धार्थ की तस्वीर पर शहनाज ने बेहद प्यार भरा अंदाज में कमेंट किया। 6 / 7शहनाज ने लिखा, 'आज मैं अपने आप को रोक नहीं पा रही कमेंट करने से। कोई इतना क्यूट कैसे लग सकता है। बिग बॉस में मेरी तारीफ करता था, आज मैं बोलती हूं....किलर आंखों, बिखरे बाल और तेरे पिंक होंठ क्या रफ लुक है यार...बहुत हॉट'।7 / 7शहनाज अक्सर सिद्धार्थ की तारीफ करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर शहनाज के इस कमेंट्स के बाद फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है।