1 / 6'सेल्फी मौसी' और 'नसीर' किरदार से फेमस हुए कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुबुही जोशी के साथ सगाई कर ली हैं।2 / 6इन समय सिद्धार्थ और सुबुही की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं।3 / 6सिद्धार्थ सागर ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम देते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारी जर्नी परफेक्ट नहीं है... लेकिन ये हमारी जर्नी है और मैं अंत तक आपके साथ रहूंगा।'4 / 6इन सगाई की तस्वीरों में सिद्धार्थ ने ब्लू रंग का कुर्ता और सफेद कलर का पयजामा हुआ है। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड और मंगेतर सुबुही ने रानी कलर रंग का गाउन पहना हुआ है।5 / 6बता दें सिद्धार्थ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में 'कॉमेडी सर्कस' के साथ की थी।6 / 6सिर्फ इतना ही नहीं उनकी गर्लफ्रेंड सुबुही MTV Splitesvilla के सीजन 8 में नजर आ चुकी हैं।