1 / 7बीआर चोपड़ा की मशहूर टीवी सीरीज 'महाभारत' में 'भीम' का रोल निभाने वाले प्रवीण कुमार सोब्ती का 74 साल की उम्र में निधन हो गया हैं।2 / 7प्रवीण कुमार का निधन सोमवार रात दिल्ली में हुआ। उनका अंतिम संस्कार आज पंजाबी बाग स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।3 / 7प्रवीण महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाकर वो घर-घर में फेमस हो गए। उन्हें भीम के किरदार में काफी ज्यादा पसंद किया गया था।4 / 7प्रवीण कुमार अभिनय के साथ खेल के क्षेत्र से भी जुड़े हुए थे। अभिनय में अपना करियर शुरू करने से पहले वे हैमर और डिस्कस थ्रोअर एथलीट रह चुके हैं।5 / 7उन्हें खेल की दुनिया में कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया जिसमें अर्जुन अवार्ड भी शामिल हैं।6 / 7प्रवीण कुमार ने एशियाई खेलों में चार बार पदक जीते। इसमें दो स्वर्ण पदक सहित एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 1968 के मेक्सिको ओलंपिक खेल और 1972 के म्यूनिख ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।7 / 7खेल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी भी मिली थी।