1 / 6संजीदा शेख का जन्म साल 1984 में कुवैत में हुआ था। संजीदा ने 2005 में टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा।2 / 6'क्या होगा निम्मो का' संजीदा का पहला सीरियल था। इस सीरियल ने इनको घर-घर में पहचान दिलाई।3 / 6टेलीविजन इंडस्ट्री में संजीदा अपनी खूबसूरती और चुलबुलपन के लिए जानी जाती हैं।4 / 6दो मार्च 2012 में संजीदा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आमिर अली से शादी कर ली है।5 / 6संजीदा ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म 'बागबान' में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं।6 / 6फिलहाल संजीदा स्टार प्लस के शो 'लव का है इंतजार' में कामिनी माथुर का रोल निभा रही हैं।