डिम्पी से तलाक के बाद तीसरी बाद दूल्हा बने राहुल महाजन, 18 साल छोटी विदेशी मॉडल से की शादी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 23, 2018 17:01 IST2018-11-23T17:01:54+5:302018-11-23T17:01:54+5:30

बिग बॉस कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने तीसरी बार शादी की है

43 साल के राहुल ने 25 साल की कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना से शादी की

20 नवम्बर को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे

दोनों की फोटो अब वायरल हो रही है,राहुल नताल्या से 18 साल छोटी हैं

राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी रचाई

उन्होंने पहली शादी 2006 में श्वेता सिंह से की थी

राहुल ने नेशनल टीवी पर रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे में 2010 में दूसरी शादी की थी

















