Srishty Rode Birthday Special: 28 की हुईं सृष्टि रोड़े, पिछले साल बिग बॉस 12 में आईं थी नजर
By ललित कुमार | Updated: September 24, 2019 07:23 IST2019-09-24T07:23:13+5:302019-09-24T07:23:13+5:30

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट रहीं सृष्टि रोड़े आज 28 साल की हो गई हैं।

सृष्टि रोड़े का जन्म 24 सितम्बर 1991 को मुंबई में हुआ था, सृष्टि के पेरेंट्स एक सिनेमेटोग्राफर थे और उनकी बहन श्वेता रोड़े एक प्रोड्यूसर हैं।

सृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की थी, इसके उन्होंने साल 2007 में टीवी सीरियल 'कुछ इस तरह' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

सृष्टि ने 'ये इश्क हाय', 'छोटी बहू' और 'पुनर विवाह' जैसे कई धारावाहिकों में काम किया।

सृष्टि टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इश्कबाज़' में भी नजर आ चुकी हैं।

सृष्टि को असली फेम बिग बॉस में आने के बाद मिला।

बिग बॉस से बाहर आने के बाद सृष्टि ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से अलग हो गई थी।

सृष्टि और मनीष नागदेव का फरवरी 2018 में रोका हुआ था।

















