टीवी की 'अनुपमा' का स्टाइलिश अवतार देख उड़े फैंस के होश, येलो आउटफिट में दिए कातिलाना पोज

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Updated: April 1, 2022 10:40 IST2022-04-01T10:39:04+5:302022-04-01T10:40:48+5:30

Next

टीवी शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली देशभर के लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस बन गई हैं और उन्हें को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। (फोटो: इंस्टाग्राम)

शो में ट्रेडिशनल अवतार में दिखने वाली रुपाली गांगुली असल ज़िन्दगी में बेहद ग्लैमरस है, आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

रुपाली ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)

तस्वीरों में रुपाली येलो आउटफिट में एक से बढकर एक पोज देती दिख रही है। (फोटो: इंस्टाग्राम)

रुपाली ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- "फायर इन माइ सोल. ग्रेस इन माई हार्ट. येल्लो- मेरा हैप्पी कलर. आपका कौन सा है."। (फोटो: इंस्टाग्राम)

वहीं शो की बात करें तो 'अनुपमा' में इन दिनों अनुपमा ने अनुज से शादी करने का ऐलान कर दिया है वह इस बार अपने बच्चों और बा के भी विरोध में नजर आ रही हैं। (फोटो: इंस्टाग्राम)