1 / 6गूगल ने अपने स्मार्ट स्पीकर्स में हिंदी भाषा के सपोर्ट को रोलआउट कर दिया है। अगर आप भी अपने स्मार्ट स्पीकर को हिंदी में सुनना चाहते हैं तो इस स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले गूगल होम ऐप को एप्पल स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें।2 / 6अब यहां अकाउंट आइकन पर क्लिक करें।3 / 6इसके बाद गूगल होम ऐप की सेटिंग्स में जाएं।4 / 6यहां दिए गए असिस्टेंट लैब को सेलेक्ट करें।5 / 6आपको यहां कई भाषाओं के विकल्प मिलेंगे। भाषा को चुनें।6 / 6यहां हिंदी भाषा जोड़ें। अब ऐप में हिंदी भाषा को खोजें। अब ओके गूगल कहकर गूगल में मौजूद असिस्टेंट से बातचीत करना शुरू करें।