गूगल को झटका! Apple जल्द अपने फोन में ला सकता है खुद का नया सर्च इंजन, Google को होगा करोड़ो का नुकसान, एपल देगा अल्फाबेट कंपनी को सीधा टक्कर

By आजाद खान | Published: June 4, 2022 02:41 PM2022-06-04T14:41:13+5:302022-06-04T14:46:48+5:30

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हाल में ही iOS 14 और iPadOS 14 के बीटा वर्जन में गूगल सर्च इंजन को बायपास किया गया है।

Apple may soon bring its own new search engine in iphones Google will lose crores Apple will give direct competition Alphabet company | गूगल को झटका! Apple जल्द अपने फोन में ला सकता है खुद का नया सर्च इंजन, Google को होगा करोड़ो का नुकसान, एपल देगा अल्फाबेट कंपनी को सीधा टक्कर

गूगल को झटका! Apple जल्द अपने फोन में ला सकता है खुद का नया सर्च इंजन, Google को होगा करोड़ो का नुकसान, एपल देगा अल्फाबेट कंपनी को सीधा टक्कर

Highlightsटेक कंपनी एपल जल्द ही अपना सर्च इंजन ला सकता है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में एपल अपने सर्च इंजन में केवल जॉब सर्च और स्पॉटलाइट को ला सकता है।

Apple Search Like Google: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल को टक्कर देने के लिए एपल जल्दी ही बाजार में अपना सर्च इंजन ला सकती है। इस बात की जानकारी Coywolf की एक रिपोर्ट में दी गई है। इस रिपोर्ट का दावा है कि एपल के इस कदम की जानकारी आईओएस 14 के बीटा वर्जन से मिली है। हालांकि एपल के तरह से इस पर अभी तक कोई आधाकारिक पुष्टी नहीं हुई है लेकिन इस रिपोर्ट का दावा है कि ऐसे कई खबरे सामने आई है जिससे यह पता चलता है कि एपल इस पर काम कर रहा है और वह जल्दी ही अपने फोन में यह फीचर ला सकता है। 

क्या है रिपोर्ट का दावा

Coywolf  की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल अपने खुद के सर्च इंजन पर काम कर रही है। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही एपल यूजर को एक नए सर्च इंजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और  नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) का सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी यह फीचर अपने नए सर्च इंजन में ले कर आ सकती है। आपको बता दें कि एपल पर गूगल को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाए रखने के लिए गूगल एपल को लाखों डॉलर्स देता है। ऐसे में आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है कि एपल यूजर को एपल पर गूगल सर्च इंजन न दिखे। 

इसके साथ रिपोर्ट का यह भी दावा है कि एपल ने हाल में ही  iOS 14 और iPadOS 14 के बीटा वर्जन में गूगल सर्च इंजन को बायपास किया गया है। यही नहीं हाल में ही कंपनी की क्रॉलिंग साइट Applebot को भी अपडेट किया गया है। 

एपल सर्च इंजन में क्या मिल सकता है

जानकारों की माने तो शुरुआत में एपल अपने सर्च इंजन में केवल जॉब सर्च और स्पॉटलाइट का फीचर लेकर आ सकता है। इसके बाद समय समय पर इसमें बदलाव होता रहेगा। इसके साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि एपल का यह सर्च इंजन आपके फोन में गूगल असिस्टेंट की तरह ही काम करेगा जो पूरी तरीके से प्राइवेट होगा। इसको लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह रिजल्ट आपको आईओएस कॉन्टेक्ट्स, डॉक्युमेंट, ईमेल, इवेंट्स, फाइल, मैसेज, नोट आदि के आधार पर होगा।

अगर ऐसा होता है तो इससे गूगल को सीधा टक्कर मिलेगा और इससे गूगल अपने एपल सर्च इंजन ग्राहकों को भी खो देगा। 

Web Title: Apple may soon bring its own new search engine in iphones Google will lose crores Apple will give direct competition Alphabet company

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे