गूगल लेकर आया है नया सिक्योरिटी फीचर, मोबाइल यूजर्स आखिरी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री कर सकेंगे डिलीट

By अभिषेक पारीक | Published: July 20, 2021 05:52 PM2021-07-20T17:52:04+5:302021-07-20T17:59:37+5:30

आप मोबाइल पर अपनी 15 मिनट पुरानी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे। यह उन लोगों के लिए है, जो अपना फोन शेयर करते हैं और चाहते हैं कि दूसरे उनकी सर्च हिस्ट्री को नहीं देख सकें।

Google has brought a new security feature, mobile users will be able to delete the search history in the last 15 minutes | गूगल लेकर आया है नया सिक्योरिटी फीचर, मोबाइल यूजर्स आखिरी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री कर सकेंगे डिलीट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआप मोबाइल पर अपनी 15 मिनट पुरानी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे। यह उन लोगों के लिए है, जो अपना फोन शेयर करते हैं और चाहते हैं कि दूसरे सर्च हिस्ट्री को नहीं देखें।यह आईओएस यूजर्स के लिए है और साल के अंत तक एंड्रायड यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।

इंटरनेट पर यदि आपको कुछ भी खोजना है तो आप सबसे पहले मदद लेते हैं गूगल की। गूगल पर आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल जाएगा, लेकिन कई बार आपने गूगल पर कुछ सर्च किया और फिर अचानक आपको लगा कि मैंने जो गूगल पर सर्च किया है, उसका किसी और को पता नहीं चलना चाहिए। यह सोचकर आप उसे हटाना चाहते हैं। हालांकि आपकी यह परेशानी अब गूगल ही दूर करने जा रहा है और वो भी बेहद आसान तरीके से। इस तरीके से आप मोबाइल पर अपनी 15 मिनट पुरानी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकेंगे। 

यह उन लोगों के लिए है, जो अपना फोन शेयर करते हैं और चाहते हैं कि दूसरे उनकी सर्च हिस्ट्री को नहीं देख सकें। गूगल का कहना है कि यह नया सिक्योरिटी फीचर फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए है और साल के अंत तक इसे एंड्रायड यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा। साथ ही इसमें यूजर्स गूगल से तीन, 18 या 36 महीनों में अपनी सर्च हिस्ट्री को स्वचालित तरीके से हटाने का भी विकल्प चुन सकते हैं। 

आपने पिछली बार गूगल पर क्या सर्च किया था, यदि आप यह किसी को नहीं बताना चाहते हैं तो गूगल आपके सर्च हिस्ट्री को हटाने को आसान बना रहा है। साथ ही गूगल आपसे यह भी नहीं पूछेगा कि आपने क्या सर्च किया था और अब उसे क्यों हटाना चाहते हैं। गूगल ने अपने इस नए फीचर्स का गूगल आई/ओ डवलपर्स सम्मेलन में लोगां के सामने पेश किया था। यह आपकी गोपनीयता की रक्षा के लिए हालिया डिजाइन कुछ विकल्पों में से एक है। 

इसकी सबसे खास बात है आपकी गोपनीयता। गूगल बारीकी से यह नहीं जानना चाहता है कि आप आखिर क्यों सर्च हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं। कंपनी ने सिर्फ यह बताया है कि यह कैसे करना है। आप अपने 15 मिनट पुरानी सर्च हिस्ट्री को बेहद आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं। 

पहला चरण : मेन्यू तक पहुंचने के लिए अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। 

दूसरा चरणः 'डिलीट लास्ट 15 मिनट' पर क्लिक करें। 

आपको सर्च हिस्ट्री को मिटाने के लिए बस इतना ही करना है। यह बहुत ही आसान है और कोई भी इसे कर सकता है। सिर्फ क्लिक के साथ ही गूगल आपके पिछले एक घंटे में की गई सर्च में से आखिरी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। साथ ही आप इसके लिए वॉयस कमांड भी दे सकते हैं। 

Web Title: Google has brought a new security feature, mobile users will be able to delete the search history in the last 15 minutes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे