Ratha Saptami 2022: सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय, मिलेगा धन-संपत्ति और सेहत का वरदान

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: February 6, 2022 04:46 PM2022-02-06T16:46:28+5:302022-02-06T16:49:58+5:30

Next

हिन्दू पंजाग के अनुसार, माघ मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रथ सप्तमी मनाई जाती हैं। इस साल रथ सप्तमी 7 फरवरी, सोमवार को मनाई जाएगी। रथ सप्तमी के दिन भगवान सूर्यनारायण की विशेष पूजा-अर्चना की जाती हैं। मान्यता है कि रथ सप्तमी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन-संपत्ति का आशीर्वाद मिलत हैं। ऐसे में जानते हैं इस बारे में

रथ सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर ब्रह्मा मुहूर्त में गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान का बहुत महत्व बताया गया हैं। यदि किसी पवित्र नदी में स्नान ना कर पाएं तो घर के पानी में ही कुछ बूंद गंगाजल की डाल कर उससे स्नान करने से भी लाभ मिलता हैं।

इस दिन सूर्य देव की पूजा करें और सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल में कुमकुम शक्कर लाल फूल डालकर अर्घ्य दें। अर्घ्य दिए जल को अपने ऊपर छिड़कें।

सूर्य देव को अनार और लाल रंग की मिठाईयां या फिर गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

इस दिन व्रत पूजन सामग्री, वस्त्र, भोजन आदि वस्तु का दान देने से शुभ फल मिलेगा।

भगवान सूर्य के बारह नामों का जाप तीन बार करें।

पंचांग के अनुसार, सप्तमी तिथि 7 फरवरी, सोमवार को सुबह 04:37 बजे से प्रारंभ होगी और इसका समापन 8 फरवरी मंगलवार को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर होगा।  इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:22 से सुबह 7:06 बजे तक रहेगा।