27-28 जुलाई को लगने वाला है इस सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण, देखें तस्वीरें
By धीरज पाल | Updated: July 8, 2018 13:33 IST2018-07-08T13:33:28+5:302018-07-08T13:33:28+5:30

इस साल सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण लगने वाला है।

यह चंद्र ग्रहण 27-28 जुलाई 2018 को लगने वाला है।

बताया जा रहा है कि चंद्रग्रहण के दौरान करीब 4 घंटे धरती पूरी पर अंधेरा छाया रहेगा।

यह चंद्रग्रहण 27 जुलाई को रात करीब 11 बजकर 54 मिनट शुरू होगा और 28 जुलाई सुबह करीब 3 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।

वहीं ज्योतिषशास्त्रों का मानना है कि ऐसा संयोग 104 साल बाद बन रहा है।

यह चंद्रग्रहण भारत समेत दुबई, अफ्रीका, दक्षिण एशिया, मिडिल ईस्ट, म्यांमार, भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान चीन, नेपाल, अंटाकर्टिका आदि देशों में दिखेगा।


















