तस्वीरें: माउंटआबू में स्थित है भगवान शिव का मंदिर, अंगूठे की होती है पूजा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 11, 2018 07:13 IST2018-04-11T07:13:17+5:302018-04-11T07:13:17+5:30

यह मंदिर माउंटआबू में अचलगढ़ में स्थित है। मंदिर की अनोखी विशेषता है कि यहां भगवान शंकर के अंगूठे की पूजा होती है।

भगवान शिव के अंगूठे के निशान मंदिर में आज भी देखे जा सकते हैं।

कहा जाता है कि यहाँ चढ़ाया जानेवाला पानी आज भी एक रहस्य है।

माउंटआबू को अर्धकाशी भी कहा गया है और माना जाता है कि यहां भगवान शिव के छोटे-बड़े 108 मंदिर है।

इस मंदिर की काफी मान्यता है और इस मंदिर में महाशिवरात्रि,सोमवार के दिन,सावन महीने में जो भी भगवान शिव के दरबार में आता है।

बताया जाता है कि पहाड़ी के तल पर 15वीं शताब्दी में बने अचलेश्वर मंदिर में भगवान शिव के पैरों के निशान आज भी मौजूद हैं।

मेवाड़ के राजा राणा कुंभ ने अचलगढ़ किला एक पहाड़ी के ऊपर बनवाया था। किले के पास ही अचलेश्वर मंदिर है।

















