वेलेंटाइन डे पर इन मैसेजेस और कोट्स को भेजकर अपने पार्टनर को करें विश
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 14, 2018 12:46 IST2018-02-14T11:39:38+5:302018-02-14T12:46:00+5:30

''मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर, क्या खबर थी कि रग रग में समां जाओगे तुम''

वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच, बस वहीं कहीं इश्क़ ने जगह बना ली।

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर।

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नहीं, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।

कहते हैं कि मोहब्बत एक बार होती है, पर मैं जब-जब उसे देखता हूँ...मुझे हर बार होती है।

हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकड़ लेते हैं, पर उनके दीवाने भी इतने हैं कि फिर भी सच मान लेते हैं।

खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में, बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें।

लोग हर बार यही पूछते हैं तुमने उसमें क्या देखा, मैं हर बार यही कहता हूँ... बेवजह होती है मोहब्बत।

















