गर्लफ्रेंड से लड़ते वक़्त भूलकर भी इन शब्दों का न करें प्रयोग
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 12, 2018 14:29 IST2018-04-12T12:54:18+5:302018-04-12T14:29:20+5:30

अगर आपके पार्टनर का मूड लड़ाई का है तो इस बीच आपको ही संयम रखना होगा।

कई बार गुस्से में आकर अब अक्सर अपनी आवाज़ तेज कर लेते हैं, तो ऐसा बिलकुल न करें।

लड़ाई करते समय ऐसी बातों को कहने से बचें जिससे आपके पार्टनर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे।

अगर आपको यह लगने लगे कि आप उससे आगे बढ़ रहे हैं तो लड़ाई को वहीं रोक दें।

पार्टनर से लड़ाई करते वक़्त कभी भी पुरानीं बातों को बीच में न लायें।

कभी भी पार्टनर से लड़ते वक़्त यह कहना की तुम मोटी हो या बॉडी को लेकर उल्टा बोलना ठीक नहीं है।

तुम बिस्तर में बहुत बुरे हो, तुम मुझे संतुष्ट नहीं कर सकतें इन शब्दों का प्रयोग आपका रिश्ता बिगाड़ सकता है।

















