प्यार की 6 सीमाएं जो एक रिश्ते में जरूर होनी चाहिए
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 13, 2018 12:03 IST2018-04-13T12:01:21+5:302018-04-13T12:03:34+5:30

कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती लेकिन कुछ ऐसे बाउंडरीज या सीमाएं हैं जो एक रिश्ते में होनी चाहिए।

किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले अपने पार्टनर की परमिशन जरूर लें।

एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस में ना करें दखल अंदाजी।

एक-दूसरे की उम्मीदों और ख्वाइशों की इज्जत करें।

अपने पार्टनर को अपनी आदत नहीं बल्कि जरूरत समझें।

अपने पार्टनर से जो उम्मीद रखते हैं उन्हें खुद भी पूरा करें।

















