योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर लगाई गंगा में आस्था की डुबकी, पतंगबाजी का भी उठाया लुत्फ

By शैलेष कुमार | Updated: January 30, 2020 18:28 IST2020-01-30T16:22:54+5:302020-01-30T18:28:26+5:30

Next

वसंत पंचमी के अवसर पर जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, खादी मंत्री एवं सिद्धार्थ नाथ सिंह, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी गंगा में स्नान किया।

आस्था की डुबकी, मां गंगा का पूजन और पतंग उड़ाकर मनाया गया पर्व।

सीएम योगी ने पतंगबाजी का भी आनंद उठाया उसके बाद सर्किट हाउस के लिए निकल गए।

सीएम योगी ने अरैल घाट पर स्नान किया ताकि अन्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार क़ी परेशानी न हो।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वसंत पंचमी के अवसर पर माघ मेले में बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से भी देखभाल क़ी जा रही थी।

प्रयागराज में इस अवसर पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 13 पुलिस थानों औऱ 38 पुलिस चौकियों के अतरिक्त पीएसी, आरएएफ की भी तैनाती की गयी थी।

गंगा यात्रा बुधवार को प्रयागराज पहुंची और इस बीच मुख्यमंत्री ने अपने कार्यक्रम में अचानक फेरबदल करते हुए माघ मेला क्षेत्र का रुख किया जहां उन्होंने पुरी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती, स्वामी नृत्यगोपाल दास, संतोष दास सतुआ बाबा एवं जगद्गुरू स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया था।