अटल पेंशन योजनाः अब तक 40 लाख से अधिक जुड़े, टोटल आंकड़ा 2.63 करोड़, जानिए फायदे और नियम

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 25, 2020 04:53 PM2020-11-25T16:53:28+5:302020-11-25T16:57:20+5:30

Next

अटल पेंशन योजना में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 40 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कहा इसी के साथ अटल पेंशन योजना में कुल अंशधारकों की संख्या 2.63 करोड़ को पार कर चुकी है।

सरकार की इस पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इसमें अंशदान करने वालों को 60 वर्ष की आयु के बाद एक निश्चित पेंशन राशि या अंशधारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन देने का प्रावधान है।

इसके अलावा अंशधारक के 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक कुल जमा पेंशन कोष नामिती को वापस करने की भी व्यवस्था है। पीएफआरडीए ने कहा कि एक अप्रैल 2020 से 13 नवंबर 2020 के बीच 40 लाख से अधिक नए लोगों ने अटल पेंशन योजना में पंजीकरण कराया है।

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।

स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा।

PFRDA के अनुसार चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 13 नवंबर तक इस योजना के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कराए गए हैं। 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए SBI में रजिस्ट्रेशन कराया है।

केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक में एक लाख से अधिक नए APY अकाउंट खोले गए।

इस योजना के शुरुआत 9 मई, 2015 को हुई थी। पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 में इस योजना से 70 लाख से अधिक लोग जुड़े थे। इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे। (सभी फाइल फोटो)