1 / 8संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में गुरूवार को यहां जंतर मंतर पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए। 2 / 8इससे पहले उन्हें लाल किला और मंडी हाउस पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गयी जहां निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। 3 / 8डी राजा, सीताराम येचुरी, नीलोत्पल बसु, बृंदा करात समेत वामपंथी नेताओं, कांग्रेस के अजय माकन और संदीप दीक्षित तथा सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव एवं छात्र नेता उमर खालिद समेत अनेक नेताओं को लाल किले तथा मंडी हाउस के पास से हिरासत में लिया गया4 / 8पटना में वामदलों के कार्यकर्ताओं के साथ जाप के कार्यकर्ता भी राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करना शुरू किया 5 / 8बिहार बंदी के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन ने 50 मजिस्ट्रेट और दो सौ पुलिस बल की तैनाती की है।6 / 8संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन की योजना बना रहे छात्रों समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों से एहतियाती हिरासत में लिया।7 / 8हिरासत में लिए गए लोगों में से 50 हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र हैं। प्रदर्शनकारियों की पुराने शहर में स्थित चार मीनार समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन की योजना थी।8 / 8 बीते कुछ दिनों से छात्र संगठन और राजनीतिक दलों समेत कई संगठन सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।