महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देखिए तस्वीरें

By विनीत कुमार | Published: October 2, 2020 08:42 AM2020-10-02T08:42:52+5:302020-10-02T08:43:27+5:30

Next

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। गांधी ने जहां अंग्रेजों से लड़ाई के लिए हमें रास्ता दिखाया तो वहीं शास्त्री ने बेहद नाजुक समय में देश का नेतृत्व किया।

देश आज इस मौके पर दोनों महान नेताओं को याद कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने सबसे पहले ट्वीट कर गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। उन्होंने लिखा कि बापू से सीखने के लिए बहुत कुछ है और उनके विचार ऐसे ही भारत का मार्गदर्शन करते रहें।

नरेंद्र मोदी इसके बाद महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके बाद पीएम मोदी विजय घाट भी पहुंचे और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी।

लाल बहादुर शास्त्री के दोनों पुत्र सुनील शास्त्री और अनिल शास्त्री भी विजय घाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजि देने राजघाट पहुंचे। उन्होंने गांधीजी को याद करते हुए ट्वीट किया, 'महात्मा गांधी का सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश समाज में समरसत और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्यान का मार्ग प्रशस्त करता है।'

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी इस मौके पर राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।