1 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: से में इस तनाव को मन में न लें और तय करें कि आपको आज कितना पढ़ना है... ये अगर आप कर लेते हैं, तो आप इस तनाव से खुद को निकाल सकते हैं।2 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: हमारे समाज में दुर्भाग्य से ये घुस गया कि अगर हम स्कूल में इतने नंबर नहीं लाए, दसवीं-बारहवीं में इतने नंबर नहीं आए तो जिंदगी तबाह हो जाएगी। इसलिए पूरे घर में तनाव हो जाता है, ऐसे में आपको खुद को तैयार करना है।3 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: आप, सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा। इसके लिए आपको खुद को बदलना होगा। 4 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: Leadership थोपी नहीं जाती, आपके आस-पास के लोग आपको स्वीकारते हैं। 5 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: Leader बनने के लिए Teamwork सीखना बहुत जरूरी है, धैर्य बहुत आवश्यक है।6 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: हम रोबोट की तरह जी नहीं सकते, हम इंसान हैं। आखिरकार हम पढ़ाई क्यों करते हैं... आगे जाने के लिए।7 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: हम, हर स्तर पर अपने सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई करते हैं।8 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: बच्चों को आप (शिक्षक, अभिभावक) दीवारों में बंद करके एक प्रकार से किताबों का जेलखाना बना दें, तो बच्चे ग्रो नहीं कर सकते हैं। 9 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: बच्चों को खुला आसमान चाहिए, उनको अपनी पसंद की चीजें चाहिए। अगर वो अपनी पसंद की चीजें अच्छे से करता है, तो पढ़ाई भी अच्छे से करेगा। 10 / 10Pariksha Pe Charcha 2025 Updates: सबसे अमूल्य टिप है- Live in the Moment. अगर वो पल चला गया तो Past हो जाएगा, लेकिन अगर उस पल को हमने जी लिया, तो वो जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।