1 / 7पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी को लेकर अकाली दल और गुरुद्वारा कमेटी सड़कों पर उतर गए हैं।2 / 7हाल ही में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किया था।3 / 7ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों द्वारा करीब चार घंटे तक ये तोड़फोड़ की गई। 4 / 7भारत सरकार ने ननकाना साहिब में तोड़-फोड़ की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की है। 5 / 7ननकाना साहिब गुरुद्वारे को पहले सैकड़ों की संख्या में आए उपद्रवियों द्वारा घेरा गया और फिर वहां कुछ लोगों द्वारा पत्थबाजी की गई।6 / 7पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के हिसाब से ननकाना साहिब गुरुद्वारे के आस-पास तनाव को देखते हुए वहां 'नगर कीर्तन' निकालने की अनुमति नही दी गई है।7 / 7वहां अभी तनाव को देखते हुए सरकार द्वारा ये निर्देश दिए गए हैं।