2017 के चन्द्रग्रहण में कुछ ऐसा दिखा था चांद, अपनी खूबसूरती से किया था सबको मन्त्रमुग्ध

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 31, 2018 15:37 IST2018-01-31T14:53:34+5:302018-01-31T15:37:15+5:30

Next

बैंगलोर: 7 अगस्त 2017 को लगे चन्द्रग्रहण का ये खूबसूरत दृश्य बैंगलोर में देखने को मिला था।

बैंगलोर की इस खूबसूरत तस्वीर में ग्रहण लगने के बाद भी चांद की छठा देखने को मिलती है।

नेहरु तारामंडल, बैंगलोर से देखने पर 7 फरवरी 2017 को लगे चन्द्रग्रहण का ये वृहंग दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी।

2017 में लगे चन्द्रग्रहण को कलकत्ता से देखने पर चांद की खूबसूरती और भी निखरती थी।

यही चन्द्रग्रहण प्रयाग यानी इलाहाबाद में कुछ अलग ही अंदाज में दिकाई दिया था जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया था।

हैदराबाद में दिखे इसे ग्रहण में चांद को ढका हुआ आसानी से देखा जा सकता है।

रांची में भी इस चन्द्रग्रहण का असर दिखाई दिया था।