1 / 71. वितमंत्री अरुण जेटली ने उज्ज्वला योजना के तहत तीन करोड़ नए मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की थी। यह योजना महिलाओं को धुंए से बचाने के लिए प्रदान की गई थी। 2 / 72. स्वच्छ भारत मिशन के तहत छह करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ शौचालयों के निर्माण की योजना का ऐलान किया गया था। यानी दो करोड़ और शौचालयों के निर्माण के लिए ऐलान किया गया था। 3 / 73. महिलाओं के लिए शुरुआती तीन सालों के लिए EPF में शामिल होने के लिए मूल वेतन का 12 फीसदी योगदान घटाकर 8 फीसदी किया गया था। इससे प्रतिमाह हाथ में आने वाली आमदनी बढ़ोतरी हुई थी।4 / 74. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने 1.5 लाख मेडिकल सेंटर खोलने का ऐलान किया था।5 / 75. सुकन्या समृद्धि में अच्छी सफलता को देखते हुए इसे और बढ़ाने का ऐलान किया गया था।6 / 76. 75 हजार करोड़ रूपये महिला रोजगार पर खर्च किए जाने का भी ऐलान किया गया था।7 / 77. इसके अलावा बच्चियों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्ल चाइल्ड अकाउंट पर काम किए जाने की भी बात कही गई थी।