1 / 9पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को 'भारत बंद' का आवाहन किया है। कांग्रेस का दावा है कि इस विरोध प्रदर्शन में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है।2 / 9एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है।3 / 9मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस बंद को समर्थन तो दिया है, लेकिन इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है।4 / 9बंद के आह्वान के मद्देनजर कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे किसी हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं हों। 5 / 9कांग्रेस ने कहा कि कई चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारोबारी संगठनों के अलावा 21 विपक्षी दल इस भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं। 6 / 9कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से बुलाया गया 'भारत बंद' सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो। 7 / 9हिंदुस्तान के युवाओं को ये सुनना चाहिए कि ये जो पैसा नरेन्द्र मोदी जी ने अपने मित्र को दिया है ये मोदी जी और उनके मित्र का नहीं है। ये 45000 करोड़ रुपया हिंदुस्तान के युवाओं का और किसानों का पैसा है 8 / 9किसान का कर्जा माफ नहीं किया जा सकता है। मगर एक उद्योगपति को 45000 करोड़ का तोहफा दिया जा सकता है9 / 9मोदी जी कहते थे कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो हम 4 साल में करके दिखा देंगे, जहां भी जाते हैं किसी न किसी को तोड़ने का काम करते हैं: कांग्रेस अध्यक्ष