1 / 8अपनी सुरीली आवाज से फैंस को मदहोश करने के बाद अब नेहा भसीन ने पिंक और पर्पल कलर की बिकीनी में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।2 / 8ऐसा पहली बार नहीं कि नेहा ने सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया है।3 / 8बता दें नेहा इस समय ग्रीस में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।4 / 8जी हाँ नेहा लगातार अपने हॉलिडे एन्जॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं।5 / 8नेहा इस शॉर्ट्स में बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं6 / 8नेहा एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ फोटो क्लिक कराने की भी शौकीन हैं।7 / 8नेहा अपनी सिंगिंग का जलवा केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू और पंजाबी भाषा में गाने गाकर भी दिखा चुकी हैं।8 / 8नेहा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था और नेहा मेरे ब्रदर की दुल्हन, गुंडे, नीरजा सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के लिए गानें गा चुकी हैं