1 / 9'DJ Wale Babu' फेम और सर्बियन मॉडल नताशा स्तानकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अपनी हॉट तस्वीरों से तहलका मचा रही हैं।2 / 9नताशा की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस देखने के बेताब हैं।3 / 9बता दें नताशा रैपर बादशाह के साथ 'DJ Wale Babu' गाने में नजर आईं थी।4 / 9नताशा एक सर्बियन मॉडल होने के साथ एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और डांसर भी हैं।5 / 9नताशा ने बतौर प्रोड्यूसर- डायरेक्टर, जर्नी ऑफ अ रेड फ्रिज (2007) और पूनम (2006) जैसी डॉक्यूमेंट्री बनाई है। 6 / 9इसके नताशा सलमान खान के शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।7 / 9नताशा ने कॉमेडी फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' में 'मेहबूबा' गाने पर आइटम नंबर भी किया था, इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।8 / 9इंस्टा पर नताशा के 4 लाख 28 हजार फॉलोअर्स हैं।9 / 9नताशा अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी', सनी देओल की फिल्म 'ढिश्कियाऊं' और अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में भी कैमियो कर चुकी हैं।