VIDEO: नताशा के पीछे दौड़ा 'लिटिल पांड्या', सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

By धीरज मिश्रा | Updated: July 22, 2024 18:02 IST2024-07-22T17:54:58+5:302024-07-22T18:02:41+5:30

VIDEO: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से अलग होकर नताशा स्टेनकोविक सर्बिया चली गई। एयरपोर्ट पर जाते वक्त हार्दिक पांड्या का बेटा अपने पिता के लिए रोता हुआ दिखाई दिया।

Natasa Stankovic and Hardik Pandya son Agastya Video Viral on Social Media | VIDEO: नताशा के पीछे दौड़ा 'लिटिल पांड्या', सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

फाइल फोटो

Highlightsस्कूटर से भाग रही है नताशा, हार्दिक पांड्या का बेटा दौड़ रहा मां के साथ खुश हैं हार्दिक पांड्या का बेटा नताशा ने हार्दिक पांड्या के साथ बीते दिनों तलाक का किया था ऐलान

VIDEO: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से अलग होकर नताशा स्टेनकोविक सर्बिया चली गई। एयरपोर्ट पर जाते वक्त हार्दिक पांड्या का बेटा अपने पिता के लिए रोता हुआ दिखाई दिया। इधर, सोशल मीडिया पर भी हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें सुर्खियां बटोरती रहीं। इन सबके बीच सर्बिया से हार्दिक की एक्स पत्नी नताशा ने लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। जिसे देखकर हार्दिक पांड्या भी खुश हो जाएंगे।

क्योंकि, सर्बिया में हार्दिक पांड्या का बेटा अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ जमकर मस्ती कर रहा है। नताशा ने इंस्टाग्राम की अपनी स्टोरी में एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में वह नताशा स्कूटर चला रही हैं और उनके पीछे लिटिल पांड्या दौड़ लगा रहा है। इस वीडियो के अलावा मां-बेटे की यह जोड़ी मॉल में शॉपिंग करने के लिए भी पहुंचती है। इसके बाद जानवरों के साथ मां बेटे समय गुजारते हैं, जहां लिटिल पांड्या जानवरों को खाना खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है। 

हार्दिक से पहले इस अभिनेता को डेट कर चुकी हैं नताशा

नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आई। यहां हार्दिक के प्यार में गिरफ्त होने से पहले उनका रिलेशन अभिनेता अली गोनी से भी रहा। नताशा से ब्रेकअप के बाद अली गोनी का जैस्मीन भसीन के साथ रिलेशन चल रहा है। वहीं, अली गोनी से ब्रेकअप के बाद नताशा का तार हार्दिक के साथ जुड़ा। दोनों ने शादी की। एक बेटा हुआ, लेकिन जल्द ही दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया। इस फैसले से हार्दिक के फैंस को बहुत दुख पहुंचा।  

चार साल के बाद तलाक

नताशा और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में शादी की। शादी के कुछ महीने बाद नताशा ने एक बच्चे को जन्म दिया। 2023 में नताशा और हार्दिक ने हिन्दू और क्रिश्चियन रिवाज से शादी की। चार साल तक सबकुछ ठीक रहा। हार्दिक को सपोर्ट करने के लिए नताशा मैदान में आती थी। लेकिन, बीते कुछ महीनों में कुछ ऐसा हुआ कि नताशा हार्दिक की खुशी में शामिल नहीं होना चाहती थी। टी-20 विश्व में भारत की जीत और हीरो बने हार्दिक पांड्या का सबूत हैं। पूरी दुनिया ने अपने सोशल मीडिया पर हार्दिक की फोटो लगाकार जश्न मनाया। लेकिन, एक नताशा ही थी जिन्होंने ऐसा करना मुनासिब नहीं समझा। 

Web Title: Natasa Stankovic and Hardik Pandya son Agastya Video Viral on Social Media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे