1 / 8सोशल मीडिया पर हमेशा से ही अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर ब्रूना अब्दुल्लाह सुर्खियों में रहती हैं, अब हाल ही में ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट क्लीवेज दिखाते हुए बेहद सेक्सी तस्वीर शेयर की है।2 / 8सिर्फ इतना ही ब्रूना की इस तस्वीर को देखने के फैंस ने भी उनकी खूब तारीफ की है, कई यूजर ने उनकी इस तस्वीर को देख कमेंट में 'हॉट पिक, ब्यूटीफुल, सेक्सी' और भी तारीफ भरे कमेंट्स किए हैं।3 / 8बता दें ब्रूना हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इससे पहले भी ब्रूना कई बार अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच लगा चुकी हैं।4 / 8ब्रूना के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 52 हजार से भी ज्यादा फैंस लाइक कर चुके हैं।5 / 8ब्रूना पहली बार शेखर सुमन के साथ वीडियो एल्बम 'मेरे ग़म के दायरे में' में नजर आईं थी।6 / 8इसके बाद ब्रूना फिल्म 'कैश' में आइटम नंबर करती नजर आईं थी।7 / 8बॉलीवुड के अलावा ब्रूना टीवी शोज 'डांसिंग क्वीन, खतरों के खिलाड़ी, नच बलिये 6 और कॉमेडी क्लासेस' में भी नजर आ चुकी हैं।8 / 8इसके अलावा रितेश देशमुख के साथ ब्रूना फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में भी नज़र आ चुकी हैं।