1 / 8सोनल भले ही इस समय फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं।2 / 8लेकिन सोशल मीडिया पर आप उनके जलवे बखूबी देख सकतें हैं।3 / 8जी हाँ ही में सोनल में इंस्टाग्राम पर वर्कआउट करते हुए अपनी तस्वीरों को शेयर किया है।4 / 8इन सभी तस्वीरों में सोनल बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं।5 / 8खबरों की मानें तो सोनल फिल्म 'पलटन' में नजर आ सकती हैं।6 / 8इसके सोनल कई तेलगु फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना चुकी हैं।7 / 8सोनल ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'जन्नत' से की थी।8 / 8सोनल का जन्म 16 मई 1985 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था।