1 / 9ब्रूना अब्दुल्लाह आज अपना 32वां जन्मदिन बना रही हैं, अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों से फैंस को अक्सर दीवाना बनती रहती हैं।2 / 9ब्रूना का जन्म 24 अक्टूबर 1986 को पोर्टो एलेग्रे, ब्राजील में हुए था।3 / 9ब्रूना सबसे ज्यादा चर्चा में जब आईं थी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर कर फैंस के होश उड़ा दिए थे।4 / 9ब्रूना कई टीवी शो डांसिंग क्वीन, टीवी स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी, नच बलिये 6 में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।5 / 9ब्रूना हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'उड़नछू' में भी नजर आयीं थी।6 / 9ब्रूना फिल्म 'आई हेट लव स्टोरीज', 'देसी ब्वॉयज', 'मस्तीजादे' और 'ये तो टू मच हो गया' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं।7 / 9ब्रूना फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों का तड़का लगाती रहती हैं। 8 / 9ब्रूना वैसे तो ब्राज़ील की रहने वाली हैं लेकिन वो मुंबई में एक टूरिस्ट के तौर पर आईं थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदलकर एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर शुरू कर दिया।9 / 9ब्रूना फिल्मों और टीवी शोज के अलावा कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं।