1 / 6हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड (Amber Heard) के साथ चल रहे मानहानि केस पर फैसला आ गया है2 / 6जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच हाई-प्रोफाइल मानहानि के केस पर जूरी ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया है3 / 6जॉनी डेप ने इस फैसले का स्वागत किया है, डेप ने एक बयान में कहा, 'जूरी ने मुझे मेरा जीवन वापस दे दिया है.'4 / 6वही एम्बर हर्ड ने इस फैसले से काफी निराश हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, 'आज मुझे जो निराशा महसूस हो रही है वह शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है.'5 / 6जूरी ने जुर्माने के तौर पर एंबर हर्ड को 15 मिलियन डॉलर का मुआवजा डेप को देना होगा. 6 / 6एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था इन आरोपों की वजह से जॉनी डेप को हॉलीवुड करियर पर काफी नुकसान उठाना पड़ा था.