काले होठों को गुलाबी कैसे करें, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर
By संदीप दाहिमा | Updated: October 14, 2022 07:03 IST2022-10-14T07:03:42+5:302022-10-14T07:03:42+5:30

लिपबाम - अपने होठों को रूखा बिलकुल न रहने दें, होठों पर हमेशा लिपबाम लगा कर रखें।

स्क्रबिंग - होठों की स्क्रबिंग जरूर करें, नींबू और चीनी के लेप से होठों को स्क्रब करें, ऐसा करने से होठों का कालापन दूर होता है।

लिपस्टिक - बाजार में मिलने वाली सस्ती लिपस्टिक का इस्तेमाल बिलकुल न करें नहीं तो होठों को भारी नुक्सान हो सकता है, आपको एक अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए।

मालिश - हफ्ते में तीन दिन सोने से पहले बादाम तेल से होठों की मालिश करना न भूलें, ऐसा करने से होठों का रंग गुलाबी होता है।

















