जानें कहीं आपके डिप्रेशन की वजह, आपका स्मार्टफोन तो नहीं है
By संदीप दाहिमा | Updated: September 18, 2018 07:29 IST2018-09-18T07:29:29+5:302018-09-18T07:29:29+5:30

इन दिनों ज्यादातर लोग हर वक्त अपने फोन से चिपके रहते हैं।

अक्सर लोग जब अकेले होते हैं या फिर इमोशनली वीक होते हैं, तब उन्हें सामान्य लोग के मुकाबले ज्यादा चिंता में होते हैं।

ऐसे में वह अपना ज्यादातर समय अपने स्मार्टफोन पर बिताते हैं।

वहीं डिप्रेशन में होने के कारण कुछ लोग सिगरेट, शराब का सेवन करने लगते हैं।

डिप्रेशन होने पर स्मार्टफोन की लत भी लग जाती है।

रिसर्च के मुताबिक इमोशनली वीक होना स्मार्टफोन व्यवहार से जुड़ा हुआ है।


















