घर में मौजूद है बवासीर का इलाज, ये 10 उपाय दिलाएंगे बवासीर से छुटकारा, दर्द और जलन से मिलेगा आराम
By संदीप दाहिमा | Updated: February 21, 2022 19:45 IST2022-02-21T19:37:33+5:302022-02-21T19:45:29+5:30

मूली का रस दिन में दो बार पीने से बवासीर का सामान्य उपचार होता है। 1/4 कप से शुरू करें और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर आधा कप करें, दिन में दो बार।

तीन से चार सूखे अंजीर रात भर पानी में भिगो दें। इन्हें दिन में दो बार उस पानी के साथ लें जिसमें इन्हें भिगोया गया हो।

अनार के छिलके को थोड़े से पानी में उबाल लें। इस पानी को छानकर दिन में दो बार पिएं।

बवासीर के कारण होने वाले रक्तस्राव से राहत पाने के लिए एक चम्मच सरसों के दाने का चूर्ण आधा कप बकरी के दूध में थोड़ी सी चीनी मिलाकर मिलाएं। इसे सुबह-सुबह खाली पेट पिएं।

एक चम्मच अदरक और नींबू के रस में पुदीने की पत्तियां और शहद मिलाएं। इसे दिन में दो से तीन बार लें।

बवासीर के दर्द को कम करने के लिए एक पका हुआ मैश किया हुआ केला एक कप दूध में मिला लें। इस मिश्रण को दिन में तीन से चार बार लें।

जामुन बवासीर के इलाज में प्रभावी है। यह फल ग्रीष्मकाल में उपलब्ध होता है, अत: इनकी उपलब्धता का भरपूर उपयोग करें। सुबह खाली पेट एक मुट्ठी जामुन में थोड़ा सा नमक मिलाकर खाएं।

शलगम की सब्जी बवासीर के लिए एक और बेहतर उपाय है. गाजर, पालक और शलजम के पत्तों के रस में से प्रत्येक के 50 मिलीलीटर का मिश्रण तैयार करें।

थोड़े से छाछ में करेले या करेले के पत्तों का रस मिलाएं। इसे रोज सुबह लेना चाहिए।

हल्दी में एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण होते हैं। इसलिए एक चम्मच पिसी हुई ताजी हल्दी की जड़ का सेवन करें।

















