शारीरिक कमजोरी और थकान से निजात दिलाएंगी ये 6 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

By संदीप दाहिमा | Updated: February 23, 2022 07:33 IST2022-02-23T07:33:31+5:302022-02-23T07:33:31+5:30

Next

अश्वगंधा का साइंटिफिक नाम विथानिया सोम्निफेरा है। यह शरीर में स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल के लेवल को कम करता है और टेस्टोस्टरॉन को बढ़ाता है। टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ने से बॉडी मसल्स की अच्छी तरह से रिपेयरिंग कर पाती है जिससे कि मसल्स ग्रो करती हैं।

जिनसेंग शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाने के साथ ही मांसपेशियों को भी मजबूत करता है। अध्‍ययनों से पता चलता है कि जिनसेंग का सेवन करने से हृदय स्‍वास्‍थ्‍य, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और ऊर्जा के उचित स्‍तर को प्राप्‍त किया जा सकता है। जिनसेंग के साथ अन्‍य जड़ी बूटियों का सेवन बॉडी बिल्डिंग, अच्‍छी नींद, मूड या भूख की कमी और तनाव आदि से छुटकारा दिला सकता है।

हल्दी लगभग सभी के घरों में उपयोग किया जाता है। बता दें हल्दी खाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। हल्दी त्वचा की देखभाल के लिए हजारों सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है, इसे कई प्रकार से त्वचा पर अप्लाई किया जा सकता है, यह आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाती है।

बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के साथ उचित वजन की इच्‍छा रखने वालों के लिए सफेद मूसली एक औषधी है। अध्‍ययनों के अनुसार, सफेद मूसली में सैपोनिन होते हैं जो कि टेस्‍टोस्टरोन की तरह ही काम करते हैं।

शतावरी शरीर में रेड ब्लड सेल्स को बढ़ाती है। यही वजह है कि बॉडी ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पैदा कर पाती है। यह मसल्स टिशूज को रिपेयर करने और ग्रो करने में मदद करती है। यह एनर्जी लेवल बढ़ाने के साथ विटामिन ए, ई, सी और के का भी बेहतर स्रोत है। इन दोनों को आधा-आधा चम्मच सुबह-शाम गर्म दूध के साथ लें।

ब्लूबेरी में बहुत कम कैलोरी होती है, लेकिन फाइबर से भरे होते हैं। नाश्ते के साथ इनका सेवन आपको दोपहर के भोजन के समय तक भरपेट महसूस करने में मदद करेगा।