इस मिठाई पर लगती है 24 कैरेट सोने की वर्क, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 21, 2018 16:54 IST2018-08-21T16:54:04+5:302018-08-21T16:54:04+5:30

Next

गुजरात में वैसे तो कई मिठाई की दुकानें फेमस हैं, लेकिन इन दिनों गुजरात की एक मिठाई इस समय चर्चा में हैं।

जी हाँ जिस दुकान पर यह मिठाई मिल रही है उसका नाम '24 कैरट मिठाई मैजिक' है, यह दुकान बाकि मिठाई की दुकानों से बिलकुल अलग है।

सबसे अहम बात यह भी है कि इस मिठाई की कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे, बता दें यह मिठाई 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम में मिलती है।

वैसे इस मिठाई का नाम भी इसकी कीमत से जैसा ही चौकानें वाला है, इस मिठाई का नाम 'गोल्‍ड स्‍वीट' है।

इस मिठाई की खास बात यह है कि इस पर चांदी की जगह सोने की कवरिंग का इस्‍तेमाल किया है।