Kerala SSLC Result 2020: केरल बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, छात्र यूं करें चेक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 30, 2020 11:29 AM2020-06-30T11:29:07+5:302020-06-30T11:29:07+5:30

Next

केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जोकि अब खत्म होने जा रहा है। दरअसल, केरल बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट दोपहर दो बजे घोषित करेगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

केरल के जनरल एजुकेशन डायेक्टर व कमिश्नर ने कहा है कि 10वीं का परिणाम 30 जून दोपहर 2 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इस साल, 10 की परीक्षाओं के लिए 4.20 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया।

इस साल केरल एसएसएलसी परीक्षा मार्च में समाप्त होनी थी लेकिन कोरोना-वायरस के प्रकोप के कारण परीक्षा को स्थगित करना पड़ा। स्थगित किए गए प्रश्नपत्र बाद में 26 मई से 30 मई तक आयोजित किए गए।

छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं। इसके बाद फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

फिर रोल नंबर और जरूरी जानकारी अंकित करें।सब्मिट करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं।