Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, 17 जुलाई 2023 सोने का भाव
By संदीप दाहिमा | Updated: July 17, 2023 21:27 IST2023-07-17T21:27:14+5:302023-07-17T21:27:14+5:30

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में रुख के अनुरुप सोमवार को दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर रही।’’

विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,951 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 24.83 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने का कारोबार स्थिर रहा।

निवेशक मुख्य रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी पर जल्द अंकुश लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।

















